महामारी के बीच Randeep Hooda का यात्रा के लिए प्यार कम नहीं हुआ है

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि महामारी के बाद सामान्य दिनों में यात्रा (ट्रैवल) के प्रति उनका प्रेम कम नहीं हुआ है, बल्कि पहले जैसा ही बना हुआ है. अभिनेता ने अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट पर हवाई अड्डे से कुछ तस्वीरों को साझा किया.

रणदीप हुड्डा (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने शुक्रवार को कहा कि महामारी के बाद सामान्य दिनों में यात्रा (ट्रैवल) के प्रति उनका प्रेम कम नहीं हुआ है, बल्कि पहले जैसा ही बना हुआ है. अभिनेता ने अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट पर हवाई अड्डे से कुछ तस्वीरों को साझा किया. वह एक मास्क और फेस शील्ड पहने हुए नजर आए.

रणदीप ने तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "नया सामान्य (न्यू नॉर्मल) मैं पुरानी ही (ओल्ड मी) यात्रा के लिए प्यार अबाध रूप से बना हुआ है." अभिनेता ने हाल ही में कोविड-19 महामारी के कारण होने वाले प्लास्टिक प्रदूषण और इसके धरती पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जागरूक रहने की अपील की थी. यह भी पढ़े: Randeep Hooda Wraps Shooting for Radhe: रणदीप हुड्डा ने पूरी की सलमान खान अभिनीत ‘राधे’ की शूटिंग 

काम के मोर्चे पर बात करें तो अभिनेता ने सलमान खान अभिनीत एक्शन ड्रामा 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग पूरी कर ली है. इसके अलावा वह 'अनफेयर एंड लवली' में भी दिखाई देंगे. इस कॉमेडी फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज भी दिखाई देंगी.

Share Now

\