भारत-पाक तनाव के बीच Mawra Hocane को 'सनम तेरी कसम' एल्बम के कवर से हटाया गया
Sanam Teri Kasam

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने अब सिर्फ सीमाओं और कूटनीतिक मंचों तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसका असर अब संगीत, सिनेमा और डिजिटल दुनिया पर भी दिखाई देने लगा है. पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी सैन्य कार्रवाई के बाद, पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय मंचों से चुपचाप हटाया जा रहा है.

पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन, जिन्होंने ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म में अभिनेता हर्षवर्धन राणे के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी, अब उस फिल्म के संगीत एल्बम की कवर फोटो से हटा दी गई हैं. Spotify और YouTube Music जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स पर अब केवल हर्षवर्धन राणे नजर आ रहे हैं. मावरा की तस्वीरों को एल्बम आर्टवर्क से पूरी तरह हटा दिया गया है.

जब इस बदलाव को लेकर फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट से बात की गई तो उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझसे पूछा तक नहीं, ये उनका फैसला है. सरकार जो कहेगी, सभी को पालन करना होगा." यानि यह कदम संभवतः सरकारी और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

यह ट्रेंड केवल ‘सनम तेरी कसम’ तक सीमित नहीं है. शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ फिल्माया गया गाना ‘ज़ालिमा’ भी अब बदले हुए रूप में नजर आ रहा है. Spotify और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इस गाने में अब सिर्फ शाहरुख खान नजर आते हैं. माहिरा की छवि को भी हटा दिया गया है.

भारत-पाक तनाव के इस दौर में फिल्म, संगीत और कलाकार भी एक तरह की ‘सॉफ्ट डिप्लोमेसी’ का हिस्सा बनते दिख रहे हैं. मावरा होकेन और माहिरा खान जैसी कलाकारों को हटाना केवल एक तकनीकी फैसला नहीं, बल्कि यह जन भावना और राजनीतिक संदेश का रूप भी ले चुका है.