फिल्म 'कलंक' के सेट से सामने आया वीडियो, देसी अवतार में आलिया भट्ट ने जमकर लगाए ठुमके
'गली बॉय' के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को फिल्म 'कलंक' (Kalank) में देखा जाएगा. यह फिल्म इसी साल 19 अप्रैल को रिलीज होगी. इसी बीच फिल्म 'कलंक' के सेट से एक वीडियो सामने आया है.
'गली बॉय' के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को फिल्म 'कलंक' (Kalank) में देखा जाएगा. यह फिल्म इसी साल 19 अप्रैल को रिलीज होगी. इसी बीच फिल्म 'कलंक' के सेट से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अभिनेत्री आलिया भट्ट नजर आ रही हैं. वीडियो में आलिया भट्ट का देसी अवतार देखने को मिल रहा है और वह एक गाने पर ठुमके लगाती हुई दिख रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो चंदेरी (Chanderi) का है.
हाल ही में आलिया भट्ट ने वरुण धवन के साथ तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन के जरिये यह बताया था कि वरुण ने इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है. आलिया और वरुण की साथ में यह चौथी फिल्म है. इससे पहले वह 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर',' हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में भी साथ काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें:- कियारा आडवाणी फिल्म 'कलंक' में देंगी स्पेशल अपीयरेंस
फिल्म 'कलंक' में सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और आदित्य रॉय कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं. अभिषेक वर्मन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म का निर्माण करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं.