अक्षय कुमार की फिल्म Sooryavanshi की रिलीज डेट को लेकर बढ़ा सस्पेंस, क्या Netflix पर होगी रिलीज?
सूर्यवंशी पोस्टर (Image Credit: Twitter)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की रिलीज को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है. यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह अभी तक तय नहीं हो पाया है. दरअसल यह फिल्म 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. तो वहीं दर्शकों ने भी गुड फ्राईडे की तारीख को लॉक कर रखा था. लेकिन बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. दरअसल फिल्म के स्टेकहोल्डर्स यह डिमांड कर रहे हैं कि फिल्म कमाई पानी है तो सिर्फ नेशनल चेन्स पर फिल्म रिलीज करने से कमाई नहीं होने वाली है. जिसके चलते फिल्म के प्रोड्यूसर्स और एक्स्हिबिटर्स के बीच की काफी लंबी चौड़ी बातचीत हो चुकी है.

ऐसे में पोर्टल के मुताबिक मेकर्स फिल्म को OTT पर भी रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. जिसके लिए उनकी नेटफ्लिक्स से बातचित चल रही है. ऐसे में अगर सबकुछ ठीक रहा था तो ये फिल्म मल्टीप्लेक्स चेन और सिंगल स्क्रीन सिनेमा में साथ साथ आ सकती है. यह भी पढ़े: Sooryavanshi: 100% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे सिनेमाघर! खबर सुनकर फैंस ने ट्रेंड कराया #Sooryavanshi, Akshay Kumar द्वारा बड़ी घोषणा का कर रहे हैं इंतजार

दरअसल रोहित शेट्टी की फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी स्पेशल अपीरियंस देते दिखाई देंगे. फिल्म में अजय सिंघम के किरदार में दिखाई देंगे जबकि वहीं रणवीर सिंह बतौर सिंबा नजर आयेंगे.