Akshay Kumar की फिल्म रामसेतु को लेकर आई बड़ी अपडेट, सितंबर महीने से शुरू हो सकती है शूटिंग

खबर आ रही है कि अक्षय कुमार अपनी मच अवेटेड फिल्म रामसेतु (Ram Setu) की शूटिंग इस साल सितंबर महीने से शुरू कर देंगे. ऐसे में जिस लोकेशन पर भी फिल्म की शूटिंग की इजाजत होगी वहां से फिल्म की टीम शुरुवात करेगी.

अक्षय कुमार (Image Credit: Twitter)

लॉकडाउन में डील के बाद फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी अपनी अगली फिल्म रक्षाबंधन (Rakshabandhan) की शूटिंग शुरू कर दी है. आनंद एल राय की फिल्म को लेकर काफी बज्ज बना हुआ है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार अपनी मच अवेटेड फिल्म रामसेतु (Ram Setu) की शूटिंग इस साल सितंबर महीने से शुरू कर देंगे. ऐसे में जिस लोकेशन पर भी फिल्म की शूटिंग की इजाजत होगी वहां से फिल्म की टीम शुरुवात करेगी.

इससे पहले खबर थी कि टीम फिल्म की शूटिंग के लिए श्रीलंका जाने वाली है लेकिन इसमें भी बदलाव देखने को मिल सकता है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक श्रीलंका में 15 दिनों का क्वारंटाइन जरूरी है. ऐसे में किसी भी एक्टर के लिए 15 दिन बिना काम के रहना मुश्किल है. सो अक्षय इसके लिए जाए ऐसा होता मुश्किल दिखाई दे रहा है. इसलिए टीम ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी जिसके चलते फिल्म की शूटिंग और पीछे खिसके. ऐसे में टीम श्रीलंका जाए और शूटिंग करें ऐसा होता मुश्किल दिखाई दे रहा है. सो इसलिए चीट लोकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

आपको बता दे कि अक्षय कुमार ने पिछले साल ही रामसेतु का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद इसके मुहूर्त शॉट के लिए वो अयोध्या भी गए थे. इस फिल्म में जैकलीन फर्नाडिज और नुसरत भरूचा के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहें हैं.

Share Now

\