Laxmii: अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी को IMDb पर मिले महज 2.3 की रेटिंग, जानिए क्या है वजह

IMDb पर लगभग 71 प्रतिशत यूजर्स ने इसे केवल 1 स्टार दिया है. लोगों को फिल्म कहानी से लेकर प्रेजेंटेशन तक में काफी कमी दिखाई दी हैं.

लक्ष्मी पोस्टर (Image Credit: Instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म लक्ष्मी (Laxmii) डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. अक्षय कुमार की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. ऐसे में अब इस फिल्म को IMDb पर 2.3 की रेटिंग मिली है. हालांकि ऐसा इसलिए नहीं है कि फिल्म के खिलाफ लोग विरोध कर रहे थे. बल्कि फिल्म का प्लाट इसके लिए जिम्मेदार है. IMDb पर लगभग 71 प्रतिशत यूजर्स ने इसे केवल 1 स्टार दिया है. लोगों को फिल्म कहानी से लेकर प्रेजेंटेशन तक में काफी कमी दिखाई दी हैं. जबकि इसकी ओरिजिनल तमिल फिल्म कंचना (Kanchana) लोगों को काफी पसंद आई थी. लेकिन डायरेक्टर राघव लॉरेंस हिंदी फिल्म में वैसा करिश्मा नहीं दोहरा पाए हैं.

तमाम यूजर्स सोशल मीडिया पर इस फिल्म के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते दिखाई दिए हैं. लोगों ने अक्षय कुमार और कियारा की जोड़ी पर भी सवाल खड़े किये हैं. यह भी पढ़े: Laxmii: अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी ने बनाया रिकॉर्ड, डिजनी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म को मिली बड़ी ओपनिंग

लक्ष्मी IMDb रेटिंग

आपको बता दे कि फिल्म को भले ही क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पांस ना मिला हो. लेकिन डिजनी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिली है. जो बेशक मेकर्स के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. इस फिल्म को देखने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ ने OTT प्लेटफॉर्म का रुख किया है.

Share Now

\