Akshay Kumar Photos: बाइक और जेटी के सहारे सेट पर पहुंचे अक्षय कुमार, सामने आई फोटो

अक्षय कुमार भी अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करने में जुट गए हैं. हाल ही में अक्की ने अपनी फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग पूरी की. जिसके बाद अब वो अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो चुके हैं जिसमें उनके साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और संजय दत्त नजर आने वाले हैं.

अक्षय कुमार (Image Credit: Yogen Shah)

दौड़ती भागती इस दुनिया में आज अगर किसी के पास किसी चीज की कमी है तो वो हैं समय की. समय बचाने के लिए लोग तरह तरह तरीके आजमाते हैं. बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी सेट पर जल्दी पहुंचने के लिए अपनी लक्जरी कार छोड़ बाइक और जेटी का सहारा लेते दिखाई दिए हैं. दरअसल कोरोना महामारी के बीच अब धीरे धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. जिसके लिए लोग तरह तरह के तरीके आजमा रहें हैं. ऐसे में अक्षय कुमार भी अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करने में जुट गए हैं. हाल ही में अक्की ने अपनी फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग पूरी की. जिसके बाद अब वो अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो चुके हैं जिसमें उनके साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और संजय दत्त नजर आने वाले हैं. ऐसे में अब अक्षय कुमार का ये नया अंदाज समाने आया है. जहां वो टाइम बचाने के लिए अपनी महंगी कार की सवारी छोड़ जेटी की सवारी करते दिखाई दिए.

इस दौरान अक्षय कुमार ने ब्लैक कलर की जैकेट, ब्लैक ट्रैक और कैप पहन दिखाई दिए. इसके साथ उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. आप भी देखिए अक्की का ये अंदाज.

आपको बता दे कि अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बम दिवाली के मौके पर डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही हैं. जिसका पहला गाना बुर्ज खलीफा हाल ही में रिलीज हुआ. जिसे लोगों से ढेर सारा प्यार मिला.

Share Now

\