अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' का ट्रेलर हुआ रिलीज, भारत ने नामुमकिन सपने को इस तरह किया था मुमकिन, देखें वीडियो
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के पोस्टर्स और टीजर पहले ही जारी किये जा चुके हैं. फिल्म को लेकर ऑडियंस में काफी उत्साह बना हुआ है. आज मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का आयोजन किया गया था. इवेंट में फिल्म की स्टार कास्ट मौजूद थी. फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Managal) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के पोस्टर्स और टीजर पहले ही जारी किये जा चुके हैं. फिल्म को लेकर ऑडियंस में काफी उत्साह बना हुआ है. आज मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का आयोजन किया गया था. इवेंट में फिल्म की स्टार कास्ट मौजूद थी. फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है. अक्षय कुमार एक बार फिर ऐसी कहानी लेकर आए हैं जो दर्शकों को खूब प्रेरित करेगी. 'मिशन मंगल' कुछ आम लोगों के बारे में हैं जो भारत को मार्स पर ले गए थे.
अक्षय कुमार ने इस फिल्म के ट्रेलर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "ये सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि एक मिसाल है उस नामुमकिन सपने की जिसे मुमकिन किया था भारत ने. मिशन मंगल का ट्रेलर अब रिलीज कर दिया गया है." एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
यह भी पढ़ें:- देश के गौरवशाली इतिहास को दिखाएगी फिल्म ‘मिशन मंगल’, अक्षय कुमार ने टीजर किया रिलीज
फिल्म 'मिशन मंगल' में शरमन जोशी, विद्या बालन, तापसी पन्नू , सोनाक्षी सिन्हा और कीर्ति कुल्हारी जैसे स्टार्स भी अहम रोल में है. एस शंकर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. मिशन मंगल का क्लैश जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' और प्रभास की 'साहो' से होगा.