मंगल मिशन (Mangal Mission) के ऐसा प्रोग्राम से जिसने हर भारतीय को(Indian) गर्व करने का मौका दिया. मंगल मिशन के सफल परिक्षण के बाद भारत (India) की गिनती भी अंतरिक्ष के क्षेत्र में उभरते हुए एक सुपर पॉवर (Super Power) के तौर पर होने लगी थी. ये मिशन कई मायनों में देश के लिए अहम था. बेहद ही कम लागत के साथ तैयार हुए इस मिशन में देश के वैज्ञानिकों (Scientists) ने पहली बार में ही कामयाबी हासिल कर ली और अंतरिक्ष के क्षेत्र में इतिहास रच दिया. भारत के इसी शानदार कामयाबी की कहानी अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) से देखने को मिलेगी. कुछ दिन पहले ही जब ‘मिशन मंगल’ का पोस्टर सामने आया तभी से इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही हैं. ऐसे में अब इस फिल्म का टीजर सामने आ गया है.
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के इस खास टीजर को शेयर किया है. अक्षय ने लिखा “एक देश, एक सपना, एक इतिहास. भारत के इतिहास की सच्ची कहानी. मिशन मंगल का टीजर.”
Ek Desh. Ek Sapna. Ek Ithihaas. The true story of India’s #SpaceMission to Mars is here. #MissionMangalTeaser out now! https://t.co/DSTulMrX8G@taapsee @sonakshisinha @vidya_balan @TheSharmanJoshi @MenenNithya @IamKirtiKulhari @Jaganshakti @foxstarhindi #HopeProductions @isro
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 9, 2019
इस स्पेस ड्रामा फिल्म में अक्षय एक वैज्ञानिक का किरदार निभा रहे हैं. तो वहीं फिल्म में विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी और नित्या मेनन भी हैं. फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार ने अपने एक बयान में कहा था कि उन्होंने 'मिशन मंगल' खासतौर पर अपनी बेटी और उसकी उम्र के अन्य बच्चों के लिए की है.