
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4) को भले ही क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पांस ना मिला हो. लेकिन फिल्म में अक्षय कुमार के रोल बाला को दर्शकों का खूब प्यार मिला. अक्षय के इस मजकिया रोल ने सभी को गुदगुदाया. पिछले साल आई इस फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड होते हुए देखा गया था. ऐसे में अब अक्षय के इस किरदार का एक नन्हा फैन बड़ा दीवाना बन बैठा है. जिसका वीडियो देखने के बाद खुद अक्षय भी कमेंट करने से खुद नहीं रोक पाए. दरअसल ये नन्हा फैन है टीवी एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) का भतीजा विराज. जिसका वीडियो रवि ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
इस वीडियो में विराज बाला के किरदार में अक्षय को देख बाला बाला चिलाते दिखाई दे रहे हैं. रवि ने वीडियो शेयर करर्ते हुए लिखा कि मेरा छोटा नेफ्यू अक्षय सर के बाला का बड़ा फैन है. इस वीडियो को देखने के बाद अक्षय कुमार भी रिप्लाई करने से खुद को नहीं रोक पाए. अक्षय ने लिखा कि इसने बखूबी लिरिक्स को पकड़ा. बेहद ही क्यूट है.
He’s got the lyrics bang on 😂 Too cute ♥️ https://t.co/EtAcsxJ1Bu
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 7, 2020
आपको बता दे कि साल 2019 में जब हाउसफुल 4 रिलीज हुई थी तब बाला के गाने रणवीर सिंह, वरुण धवन, करीना कपूर खान और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी इस गाने पर जमकर डांस किया था.