Akshay Kumar को अयोध्या में 'रामसेतु' की शूटिंग करने की अनुमति मिली
अभिनेता अक्षय कुमार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुमति मिलने के बाद अपनी अगली फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग अयोध्या में करेंगे. सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, अभिनेता ने मंगलवार रात मुंबई के ट्राइडेंट होटल में रात के खाने पर उप्र के मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी.
अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से अनुमति मिलने के बाद अपनी अगली फिल्म 'रामसेतु' (Ram Setu) की शूटिंग अयोध्या में करेंगे. सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, अभिनेता ने मंगलवार रात मुंबई के ट्राइडेंट होटल में रात के खाने पर उप्र के मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री ने सामाजिक संदेशों के साथ फिल्में बनाने को लेकर अक्षय के प्रयासों की सराहना की.
अभिनेता ने उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना की. गौरतलब है कि अक्षय ने नवंबर में दिवाली के दौरान राम सेतु नामक अपनी नई परियोजना की घोषणा की थी. उन्होंने ट्वीट किया था, "इस दीपावली, आइए हम एक पुल (सेतु) का निर्माण करके सभी भारतीयों की चेतना में राम के आदशरें को जीवित रखने का प्रयास करें, जो आने वाली पीढ़ियों को जोड़ें. इस बड़े कार्य को आगे बढ़ाते हुए, यह हमारा विनम्र प्रयास है." यह भी पढ़े: UP CM Yogi Adityanath Meets Akshay Kumar: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार से की मुलाकात, फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर की चर्चा (See Photo)
फिल्म अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित की जाएगी. उनकी हालिया फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है. 'रामसेतु' का निर्माण अक्षय की प्रोडक्शन हाउस करेगी.