Bhooth Bangla Posters: अक्षय कुमार ने अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी 'भूत बंगला' के पोस्टर किए शेयर, प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को होगी रिलीज (View Posters)

अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म भूत बंगला के नए पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसे प्रियदर्शन द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है.

Bhoot Bangla - Akshay Kumar (Photo Credits: Instagram)

Bhooth Bangla Posters: अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म भूत बंगला के नए पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसे प्रियदर्शन द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है. अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के दोनों हिंदी और इंग्लिश पोस्टर साझा किए. इन पोस्टर्स में अक्षय एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों के बीच उत्सुकता का माहौल बना रहे हैं. अक्षय कुमार ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "Beyond excited to be on set with my favourite @priyadarshan.official as we begin the shoot of our horror comedy #BhootBangla. हर डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2nd April, 2026 को! तब तक के लिए आपके बेहतरीन शुभकामनाएं."

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ श्रोताओं को प्रियदर्शन के साथ काम करने का अनुभव भी मिलेगा, जो इस फिल्म को एक बेहतरीन बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. फिल्म की रिलीज़ 2 अप्रैल, 2026 को निर्धारित की गई है, और इस फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इन पोस्टरों के जरिए इसका प्रचार किया है.

'भूत बंगला' के पोस्टर्स:

यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण होगी, जिसमें दर्शकों को डर और हंसी दोनों का एक साथ अनुभव मिलेगा. भूत बंगला के निर्माताओं में अक्षय कुमार, शोभा कपूर, एकता आर. कपूर और प्रियदर्शन शामिल हैं.

Share Now

\