अक्षय कुमार बच्चों को नहीं दिखाना चाहते हैं अपनी ये फिल्म, जानें वजह

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का इंटरव्यू लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद उनकी कैनेडियन सिटीजनशिप को लेकर भी खूब विवाद हुआ

अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का इंटरव्यू लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद उनकी कैनेडियन सिटीजनशिप को लेकर भी खूब विवाद हुआ. हाल ही में अक्षय कुमार एक इवेंट का हिस्सा बने थे. वहां पर अक्षय से पूछा गया कि उनकी ऐसी कौनसी फिल्में हैं जो वो अपने बेटे आरव को नहीं दिखाना चाहते हैं. अक्षय ने इस सवाल का बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा फिल्म 'गरम मसाला' न देखें.

खिलाड़ी कुमार ने आगे कहा कि, " 'गरम मसाला' में मैं एक समय पर तीन-चार लड़कियों को डेट कर रहा था. फिल्म में मेरा रोल कुछ अलग ही अंदाज का था. एक्टर ने बताया कि, "मैं अपने बेटे को समझाना चाहूंगा कि अब वो समय बीत गया है और अब ऐसे तरीके काम नहीं आएंगे." बता दें कि इस इवेंट में राधिका आप्टे और विक्की कौशल ने भी शिरकत की थी.

यह भी पढ़ें:- अक्षय कुमार ने लिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू, देखें वीडियो

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंगे. फिल्म में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में है. फिल्म 27 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. 'गुड न्यूज' के अलावा अक्षय को रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी देखा जाएगा. अगले साल रिलीज होने वाली इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी.

Share Now

\