मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि वह रूपयों की खातिर फिल्म जगत में आए थे. अक्षय ने अपने करियर की शुरूआत एक एक्शन अभिनेता के रूप में की थी और बाद में वह हरफनमौला स्टार बने. उन्होंने यहां आयोजित ‘वर्ल्ड टॉयलेट समिट’ में कहा, ‘‘मैंने शुरूआत में कई एक्शन फिल्में कीं क्योंकि मैं कुछ और नहीं जानता था. 11-13 साल मैंने केवल एक्शन किया. मैंने पांच साल बैंकाक में थाई बॉक्सिंग की थी.
वापस आया तो मेरे दिमाग में था कि मैं मुंबई आऊंगा और एक मार्शल आर्ट स्कूल खोलूंगा.’’ अक्षय ‘हार्पिक सैनिटेशन एम्बैस्डर’ हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं फिल्म जगत में सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाने आया था.’’
यह भी पढ़ें: करियर स्ट्रगल को याद करके भावुक हुए अक्षय कुमार, कहा- निर्माता को मेरी एक्टिंग पर नहीं था भरोसा
अक्षय कुमार जल्द ही फिर एक्शन करते नजर आनेवाले हैं. उनकी आनेवाली फिल्म '2.0' है जिसमे वो ( अक्षय कुमार ) और रजनीकांत मुख्य भूमिका में होंगे. इस फिल्म में एमी जैक्सन भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 2010 में आई फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल है. '2.0' का निर्देशन शंकर ने किया है.लायका प्रोडक्शन्स और धर्मा प्रोडक्शन्स ने इस फिल्म को मिलकर प्रोड्यूस किया है.