पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक की रिलीज पर बैन लगने से अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की होगी चांदी ?

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) स्टारर 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) पर शुरू से ही संकट के बादल मंडरा रहे थे. बहुत सी मुश्किलों का सामना करने के बाद 11 अप्रैल को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही थी मगर अंतिम समय पर चुनाव आयोग ने फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी.

फिल्म 'पीएम नरेंद मोदी' का पोस्टर; अक्षय कुमार; जॉन अब्राहम (Photo Credits: Twitter)

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) स्टारर 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) पर शुरू से ही संकट के बादल मंडरा रहे थे. बहुत सी मुश्किलों का सामना करने के बाद 11 अप्रैल को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही थी मगर अंतिम समय पर चुनाव आयोग ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी. चुनाव आयोग का कहना था कि लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी नेता पर बनी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होगी. फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के अलावा इस हफ्ते भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की डेथ मिस्ट्री पर आधारित फिल्म 'ताशकंद फाइल्स' भी रिलीज होने जा रही थी लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज पर भी खतरा है.

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज पर रोक लगने से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्मों को फायदा हो सकता है. जॉन अब्राहम की फिल्म 'रोमियो अकबर वाल्टर' (Romeo Akbar Walter) 5 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और अब तक 28 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. अब जब इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, तो जॉन की 'रॉ' को एक हफ्ता और मिल गया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि अब फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें:- पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक को लेकर चुनाव आयोग ने सुनाया बड़ा फैसला, रिलीज पर लगाई रोक

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' (Kesari) भी अभी तक सिनेमाघरों में लगी हुई है. फिल्म अभी तक 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक की रिलीज पर बैन लगने से खिलाड़ी कुमार की फिल्म का बिजनेस बढ़ सकता है.

Share Now

\