Mumbai Police के समारोह में पहुंचे Akshay Kumar, Aditya Thackeray भी दिखे साथ

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे और गृह मंत्री अनिल देशमुख के साथ मुंबई पुलिस के एक समारोह में शिरकत की. शनिवार शाम को हुए इस कार्यक्रम में मुंबई के पुलिस प्रमुख परम बीर सिंह ने भी भाग लिया.

Mumbai Police के समारोह में पहुंचे Akshay Kumar, Aditya Thackeray भी दिखे साथ
अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  ने महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) और गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के साथ मुंबई पुलिस के एक समारोह में शिरकत की. शनिवार शाम को हुए इस कार्यक्रम में मुंबई के पुलिस प्रमुख परम बीर सिंह ने भी भाग लिया. पुलिस कर्मियों को बांद्रा समुद्र किनारे बेहतर गश्त के लिए सेगवे (इलेक्ट्रिक बाइक) दिया गया.

इस सामारोह को लेकर अक्षय कुमार ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं और इतना गर्व महसूस कर रहा हूं कि मुंबई पुलिस को एक वाहन मिलने वाला है, जिसके माध्यम से वे यहां पर बहुत सारी चीजों को नियंत्रित कर पाएंगे. मुझे लगता है कि मुंबई के सभी नागरिकों के लिए यह अच्छी खबर है. मुझे इस सामारोह में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार का शुक्रगुजार हूं." इस दौरान स्थानीय भाजपा विधायक आशीष शेलार और मुंबई शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) विश्वास नांगारे पाटिल भी उपस्थित थे. यह भी पढ़े: Happy New Year: अक्षय कुमार से लेकर सारा अली खान तक बॉलीवुड सितारों ने इस अंदाज में किया नए साल का स्वागत, देखें Photos

वर्कफ्रंट की बात करे तो साल 2021 में बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार का बोलबाला होगा. फरहाद समजी निर्देशित फिल्म 'बच्चन पांडे' कृति सेनन के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा आनंद एल राय  निर्देशित फिल्म 'अतरंगी रे' में धनुष और सारा अली खान के साथ नजर आएंगे. फिल्म 'बेल बॉटम' में हम खुरेशी, लारा दत्ता के साथ नजर आएंगे.


संबंधित खबरें

Akshay Kumar का लंदन में फैन से हुआ झगड़ा! छिपकर VIDEO बनाने पर हुई बहस; बातचीत के बाद सुलझा मामला

Juhu Theft Case: मुंबई की जुहू पुलिस की कार्रवाई, बंद घर से करोड़ों की चोरी, मामले में दो आरोपियों को दबोचा

Mumbai Police Warning: मुंबई पुलिस ने दी चेतावनी, बारिश के चलते इन जगहों पर जाने से बचें

BSE Bomb Threat: 'दोपहर 3 बजे फट जाएगा बम': बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को मिला धमकी भरा ईमेल, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

\