Drugs Case में गिरफ्तार Ajaz Khan को हुआ COVID-19, NCB की टीम ने अभिनेता को अस्पताल में किया शिफ्ट

ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो द्वारा गिरफ्तार एक्टर और एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. उन्हें एनसीबी की टीम ने अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है.

एजाज खान (Photo Credits: Twitter)

Ajaz Khan Tests Positive for COVID-19: ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो द्वारा गिरफ्तार एक्टर और एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. उन्हें एनसीबी की टीम ने अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है. सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग्स केस की जांच कर रही एनसीबी ने उन्हें मुंबई से गिरफ्तार किया था. अब मामले की जांच कर रहे अफसरों की भी कोरोना की टेस्टिंग कराई जाएगी.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा, "एक्टर एजाज खान जिन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था, उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है. इस केस में जांच कर रहे अधिकारी की भी कोविड टेस्ट कराई जाएगी. एनसीबी."

ये भी पढ़ें: Drugs Case में गिरफ्तार एक्टर Ajaz Khan ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे घर केवल 4 नींद की गोलियां मिली हैं

बता दें कि ड्रग्स की हेराफेरी और इसके सेवन करने के शक के आधार पर एनसीबी की टीम ने उनसे 8 तक पूछताछ की थी जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था. इसके बाद मेडिकल चेकअप के लिए जाते समय एक्टर ने मीडिया से कहा कि उनके घर से केवल 4 नींद की गोलियां मिली हैं.

Share Now

\