‘Raid 2’ Trailer Releasig Tomorrow: अजय देवगन की ‘रेड 2’ का ट्रेलर 8 अप्रैल को होगा लॉन्च, धमाकेदार अंदाज में होगी ईमानदार अफसर की वापसी

जय देवगन एक बार फिर ‘रेड’ के ईमानदार इनकम टैक्स अफसर के रूप में पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं. टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर कल, यानी 8 अप्रैल को मुंबई में लॉन्च किया जाएगा.

Raid 2, Ajay Devgn (Photo Credits: Instagram)

‘Raid 2’ Trailer Releasig Tomorrow: अजय देवगन एक बार फिर ‘रेड’ के ईमानदार इनकम टैक्स अफसर के रूप में पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं. टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर कल, यानी 8 अप्रैल को मुंबई में लॉन्च किया जाएगा. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म के लीड स्टार्स और मेकर्स भी मौजूद रहेंगे. इस खास मौके पर अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर, डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता और प्रोड्यूसर्स भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक भी ट्रेलर लॉन्च इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे.

‘रेड 2’ 2018 में आई हिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसने अपनी दमदार स्टोरी, थ्रिल और सस्पेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस बार भी फिल्म में टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जबरदस्त लड़ाई को पर्दे पर दिखाया जाएगा. फिल्म के डायरेक्शन की कमान एक बार फिर राज कुमार गुप्ता के हाथ में है, जिन्होंने पहली फिल्म को भी एक इमोशनल और थ्रिलिंग टच दिया था.

फिल्म को 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, यानी लेबर डे के मौके पर. अजय देवगन का इंटेंस लुक, वाणी कपूर की नई जोड़ी और सच्चाई की लड़ाई को केंद्र में रखी गई कहानी फिल्म को पहले से ही चर्चा में ला चुकी है. ऐसे में ट्रेलर लॉन्च के साथ ‘रेड 2’ को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ने वाला है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ‘रेड’ किस तरह से सिस्टम को हिलाने वाली साबित होती है.

Share Now

\