COVID-19: कोरोना मुक्त हुई मुंबई की धारावी तो खुश हुए अजय देवगन, कही ये बात
मुंबई के धारावी इलाके में कोरोनावायरस महामारी के मामले शून्य हो चुके हैं. इस बात पर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "क्रिसमस खुशी लेकर आया है. धारावी में कोविड-19 केस जीरो हो चुका है."
मुंबई के धारावी इलाके में कोरोनावायरस महामारी के मामले शून्य हो चुके हैं. इस बात पर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "क्रिसमस खुशी लेकर आया है. धारावी में कोविड-19 केस जीरो हो चुका है."
स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा है कि एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोविड-19 के मामलों की संख्या शून्य तक पहुंच चुकी है. 1 अप्रैल में यहां कोरोना का साया पड़ने के बाद यह पहली दफा है, जब यह जगह कोरोना के प्रकोप से मुक्त हो चुका है. यह भी पढ़े: Eid 2022: बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की मेडे के साथ होगी सलमान खान की किक 2 या टाइगर 3 की टक्कर?
अभिनय की बात करें, तो अजय की फिल्म 'मैदान' अगले साल 15 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसे दशहरे के मौके पर रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा अजय 'मेडे' में भी नजर आने वाले हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी हैं. खबर यह भी है कि अजय ने साल 2019 में आई तेलुगू क्राइम कॉमेडी 'ब्रोचेवारेवरूरा' के हिंदी रीमेक के राइट्स भी खरीद चुके हैं.