Dhamaal 4: अजय देवगन ने शुरु की 'धमाल 4' की शूटिंग, बोले - 'कुछ भी हो जाए धमाल रुकना नहीं चाहिए'

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म धमाल 4 की शूटिंग शुरू कर दी है. इस खबर की पुष्टि खुद अजय देवगन की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए की.

Dhamaal 4, Ajay Devgn Team (Photo Credits: Instagram)

Dhamaal 4: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म धमाल 4 की शूटिंग शुरू कर दी है. इस खबर की पुष्टि खुद अजय देवगन की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए की. इस पोस्ट में क्लैपबोर्ड के साथ एक तस्वीर शेयर की गई, जिस पर धमाल 4 का नाम लिखा हुआ है. कैप्शन में लिखा गया है, "कुछ भी हो जाए... धमाल रुकना नहीं चाहिए!" धमाल 4 मशहूर कॉमेडी फिल्म धमाल (2007) की चौथी किस्त है. इस फ्रेंचाइज़ी की पिछली फिल्मों को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था, खासतौर पर टोटल धमाल (2019) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

इंद्र कुमार करेंगे निर्देशन

इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं, जो इससे पहले भी धमाल सीरीज़ की तीनों फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. धमाल 4 को देवगन फिल्म्स, टी-सीरीज़, मरूति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है.

फैंस में जबरदस्त उत्साह

अजय देवगन के इस ऐलान के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं. कॉमेडी और एडवेंचर से भरपूर यह फिल्म दर्शकों के लिए एक बड़ा सिनेमाई अनुभव लेकर आएगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार धमाल 4 क्या नया धमाका करने वाली है.

Share Now

\