![फिल्म 'दे दे प्यार दे' में अजय देवगन का 50 की उम्र में दिखेगा नॉटी अंदाज फिल्म 'दे दे प्यार दे' में अजय देवगन का 50 की उम्र में दिखेगा नॉटी अंदाज](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/04/cede9fd102a3a926213a39291b2b8ea8-1-380x214.jpg)
मुंबई: अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) मंगलवार को 50 साल के हो गए. इस मौके पर उनकी फिल्म 'दे दे प्यार दे' (De De Pyar De) का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें वह नॉटी, शरारती अंदाज में नजर आ रहे हैं. जैसा कि अजय 50 साल के हो गए हैं ऐसे में यह फिल्म रिलीज करने के लिए बेहतर समय भला और क्या सकता था. इसमें वह 50 वर्षीय शख्स आशीष की भूमिका में हैं जो 20 के आसपास की उम्र की लड़की आयशा के प्यार में पड़ जाते हैं जो ट्रेलर में थोड़ा रूड व्यवहार करते नजर आई हैं.
जब ट्रेलर में कोई टिप्पणी करता है कि अजय की पत्नी (तब्बू) वास्तव में अपनी उम्र के हिसाब से ज्यादा जवां नजर आती हैं तो ईष्यार्लु प्रेमिका राकुल प्रीत सिंह कहती हैं, "वह जितनी उम्र है वैसी ही दिखती है." फिल्म में अजय के अतीत (तब्बू) और वर्तमान (राकुल) के बीच लड़ाई अनुचित मालूम पड़ती है. फिल्म में अजय के दो बड़े बच्चे हैं. उनके पिता की भूमिका में आलोक नाथ और मां की भूमिका में मधुमालती कपूर हैं.
यह भी पढ़ें: ‘दे दे प्यार दे’ के ट्रेलर में दिखे #MeToo में फंसे आलोक नाथ तो अजय देवगन ने दी ये सफाई
जावेद जाफरी जब अजय को उनकी उम्र याद दिलाते हैं तो अजय कहते हैं कई लोगों के बीच उम्र के फासले के बावजूद संबंध हैं जैसे कैथरीन जेटा जोंस, जॉर्ज क्लूनी और उनकी बीवी और सैफ व करीना. आशा, करते हैं कि भविष्य में इस लिस्ट में हम प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का नाम शामिल कर सकेंगे. निर्माता-लेखक लव रंजन और डेब्यु कर रहे निर्देशक अकिव अली सराहना के पात्र हैं.
'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर प्लॉट का पूरा खाका दर्शा जाता है लेकिन फिर भी हमारे अंदर और ज्यादा देखने की बेसब्री बढ़ती है.