ऐश्वर्या राय ने 2 महीने बाद इंस्टाग्राम पर की वापसी, शेयर की अभिषेक बच्चन और उनके कबड्डी टीम की तस्वीरें
ऐश्वर्या राय बच्चन (Photo Credits : Instagram)

मुंबई : अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने पिछले साल मई में इंस्टाग्राम (Instagram) को ज्वाइन किया और कुछ समय के लिए सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर सक्रिय भी रहीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने परिवारवालों के साथ मनाए गए अपनी बेटी के जन्मदिन की तस्वीरें भी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की, लेकिन पिछले दो महीने से अभिनेत्री इंस्टाग्राम से नदारद रहीं. इंस्टा पर उनके 70 लाख से अधिक फॉलोवर हैं.

अभिनेत्री ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर वापसी की, जिससे उनके बहुत से प्रशांसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ऐश ने अपने पति अभिषेक बच्चन की तस्वीरें अपलोड की थीं, जो उनमें उनकी कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को चीयर करते हुए नजर आ रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

💃🙌ATTABOYZ👏⭐️🎊💖Yaaaaay PINK PANTHERRRSSS 💖 GOD BLESSSSS✨✨✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय बच्चन अब कर रही हैं स्टार्टअप में इन्वेस्ट, ये रही पूरी डिटेल्स

उन्होंने इमेज के कैप्शन में लिखा, "अत्ता ब्वॉइज. ये. पिंक पैंथर्स. गॉड ब्लेस." अपनी पत्नी के पोस्ट का जवाब देते हुए अभिषेक ने 'लकी चार्म' कहा. ऐश्वर्या मणिरत्नम की आने वाली फिल्म में दिखाई देंगी. उसने कथित तौर पर बेंगलुरू स्थित पर्यावरण स्टार्टअप, एंबी में भी निवेश किया है.