'राजी' के बाद अब इस मशहूर निर्देशक के साथ काम करेंगी आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की 'राजी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. अब आलिया के अगले प्रोजेक्ट के बारे में भी खबर आ रही है.
आलिया भट्ट की 'राजी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. महज पांच दिन में इस फिल्म ने 45.34 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. अब आलिया के अगले प्रोजेक्ट के बारे में भी खबर आ रही है. जल्द ही आलिया फिल्म 'बरेली की बर्फी' के निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की एक फिल्म में काम करने जा रही हैं. यह एक लाइट-हार्ट्ड फिल्म होगी. हिंदुस्तान टाइम्स से आलिया ने कहा कि , "मैं अश्विनी के साथ पक्का एक फिल्म करने जा रही हूं. यह लगभग तय हो चुका है पर तब भी मैं कुछ कन्फर्म नहीं करूंगी क्योंकि इस फिल्म को लेकर जल्द ही एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी."
अश्विनी अय्यर तिवारी की पिछली फिल्म 'बरेली की बर्फी' लोगों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म की कहानी को बड़े ही रोचक रूप में प्रस्तुत किया गया था. यह एक मजाकिया फिल्म थी. 'बरेली की बर्फी' में कृति सैनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में थे. आलिया अपनी अगली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि," फिल्म के मेकर्स मेरे पास एक मजेदार कॉन्सेप्ट लेकर आए. मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि लम्बे समय से मैं सिर्फ सीरियस रोल कर रही थी. अब मैं एक लाइट-हार्ट्ड फिल्म करने वाली हूं."
आपको बता दें कि 11 मई को आलिया की फिल्म 'राजी' रिलीज हो चुकी है. अश्विनी अय्यर तिवारी की इस फिल्म के अलावा आलिया तीन और फिल्मों में नजर आएंगी. इनमे से एक है मल्टी-स्टारर फिल्म 'कलंक' जिसमें संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारें भी नजर आएंगे. दूसरी फिल्म हैं अयान मुख़र्जी की 'ब्रह्मास्त्र' जिसमें आलिया के साथ रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं. तीसरी फिल्म है 'गली बॉय'.इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह भी दिखेंगे.