'भारत' के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits : Instagram)

प्रियंका चोपड़ा लम्बे अरसे बाद फिल्म 'भारत' से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं. जब इस खबर के बारे में उनके  फैन्स को पता चला था, तब उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं था. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान और दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.अली अब्बास जफर फिल्म 'भारत' का निर्देशन कर रहे हैं. वैसे अब प्रियंका के फैन्स के लिए एक और अच्छी खबर है. प्रियंका को एक और फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया है. प्रियंका ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म की स्क्रिप्ट की एक तस्वीर शेयर की. उनकी इस फिल्म का नाम होगा 'द स्काई इज पिंक'. आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस द्वारा किया जाएगा.

प्रियंका ने इस तस्वीर को शेयर करते वक्त लिखा कि, "और शुरू हो ही गई तैयारियां". इस तस्वीर के द्वारा पता चल सकता है कि इस फिल्म का स्क्रीनप्ले निलेश मनियर ने लिखा है और डायलॉग जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखे गए हैं. 'द स्काई इज पिंक' की कहानी शोनाली बोस द्वारा ही लिखी गई है.खबरों की माने तो 'द स्काई इज पिंक' नामक फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त के महीने से शुरू हो सकती है. इस वक्त प्रियंका 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

प्रियंका चोपड़ा द्वारा शेयर की गई तस्वीर (Photo Credits : Instagram)

अगर 'द स्काई इज पिंक' की बात करें तो कहा जा रहा है कि इस फिल्म में प्रियंका के अपोजिट फरहान अख्तर नजर आ सकते हैं. इस फिल्म में जायरा वसीम आयशा चौधरी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. प्रियंका और फरहान उनके मां-बाप का किरदार निभाते हुए दिखेंगे.