Aftab Shivdasani's Bank Account Hit by Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड का शिकार हुए आफताब शिवदासानी के बैंक खाते से उड़े लाखों रुपए, जांच में जुटी पुलिस
बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी को लेकर एक बड़ी खबर आई है. एक्टर साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें किसी एक प्राइवेट बैंक से एक मैसेज आया, जहां उन्हें KYC अपडेट करने के लिए कहा गया.
Aftab Shivdasani's Bank Account Hit by Cyber Fraud: बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी को लेकर एक बड़ी खबर आई है. एक्टर साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें किसी एक प्राइवेट बैंक से एक मैसेज आया, जहां उन्हें KYC अपडेट करने के लिए कहा गया. इस चक्कर में आफताब को 1,49,999 रुपये का नुकसान हुआ है. Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस और मीडिया का किया अभिवादन, घर से बाहर निकल जताया आभार (Watch Video)
एक्टर को बैंक की तरफ से कथित संदेश पैन कार्ड अपडेट करने के लिए एक मैसेज आया था. इसके बाद जब उन्होंने इस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया, तो बैंक का फर्जी पेज खुल गया.इस दौरान, साइबर ठग ने एक नंबर से आफताब को कॉल किया और उनसे अपना मोबाइल नंबर और पिन रेजिस्टर करने के लिए कहा.
वहीं जैसे ही एक्टर ने ऐप पिन डाला, उनके बैंक अकाउंट से 1,49,999 रुपये कट गए. इस घटना के बाद आफताब ने इस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है. वहीं अब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.