मशहूर सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) को भारत आए हुए तकरीबन 19 साल हो गए हैं. उनके पास भारतीय पासपोर्ट भी है. साल 2015 में अदनान सामी को भारत (India) की नागरिकता मिल गई थी. इससे पहले उनके पास पाकिस्तान (Pakistan) का पासपोर्ट था. भारत का नागरिक होने पर अदनान सामी को कई दफा ट्रोल किया जा चुका है. अब एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ. पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर एक फैन ने उनसे ट्विटर पर पूछा कि उन्होंने इस अवसर पर कोई ट्वीट क्यों नहीं किया. सिंगर ने फैन के इस ट्वीट का करारा जवाब देते हुए लिखा कि, "मैं करूंगा... लेकिन कल."
आज भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अदनान ने फैन्स को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि, "सारे जहां से अच्छा.. हिंदोस्तान हमारा...हम बुलबुले है इसके....ये गुलसितां हमारा." एक नजर डालिए उनके ट्वीट पर:-
I will... Tomorrow! 🎤👇 https://t.co/a2VU8IoLNw
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 14, 2019
“Sare jahan se accha
Hindositan hamara
Hum bulbule hain iski
Ye gulsitan hamara...”
- Muhammad Iqbal
Born: 9th Nov 1877 in India,
Died: April 21 1938 in India.#JaiHind 🇮🇳#IndependenceDayIndia#स्वतंत्रतादिवस#IndependenceDay2019#HappyIndependenceDay pic.twitter.com/4ePdI49LzM
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 15, 2019
आपको बता दें कि अदनानी सामी ने फिल्ममेकर मीरा नायर के साथ एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है. मीरा साल 2001 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'मानसून वेडिंग' का म्यूजिकल स्टेज वर्जन बनाने जा रही है. फिल्म 'मानसून वेडिंग' में नसीरुद्दीन शाह, शेफाली शाह और वसुंधरा दास जैसे सितारे अहम रोल में थे.