Malang Trailer: आदित्य रॉय कपूर की दमदार बॉडी और दिशा पटानी के बिकिनी लुक से चर्चा में मलंग का ट्रेलर, केमिस्ट्री देखने लायक

आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू की फिल्म मलंग 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

मलंग ट्रेलर (Photo Credits: YouTube Still)

पिछले कुछ दिनों से फिल्म मलंग (Malang) को लेकर काफी बज्ज बना हुआ है. जाहिर है फिल्म से आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू का पोस्टर सामने आया तो हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी. क्योंकि फिल्म के पोस्टर में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी के लुक ने सभी को काफी इम्प्रेस किया. ऐसे में अब फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर (Malang Trailer) रिलीज कर दिया गया है. यकीन जानिए फिल्म के पोस्टर की तरह इस ट्रेलर भी काफी धमाकेदार है. जिसमें से आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू का लुक देखते ही बनते रहा है. इसके साथ फिल्म के ट्रेलर में नजर आ रही कहानी भी इसे लेकर काफी उत्सुकता जगा रही है.

दरअसल इस फिल्म के आदित्य रॉय ने अपनी बॉडी पर जी-तोड़ मेहनत की हैं. जिसका असर फिल्म के ट्रेलर में साफ नजर आ रहा है. तो वहीं बिकिनी पहने दिशा पटानी अपने हॉट लुक से चर्चा में छाने को तैयार हैं. तो वहीं पुलिस ऑफिसर के रोल में अनिल कपूर भी दमदार एक्शन स्टंट करते नजर आ रहे हैं. तो वहीं फिल्म के ट्रेलर में कुणाल खेमू के किरदार को ज्यादा रिविल नहीं किया गया है. जबकि फिल्म की कहानी में भी काफी सस्पेंस दिखाई दे रहा है. यह भी पढ़े: आदित्य रॉय कपूर की दमदार बॉडी और दिशा पटानी के बिकिनी लुक से चर्चा में मलंग का ट्रेलर, केमिस्ट्री देखने लायक  

इस फिल्म को डायरेक्ट किया मोहित सूरी ने. जबकि इसे प्रोड्यूस किया है लव रंजन और टी सीरिज ने. फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\