Aditya Pancholi to Donate Body for Medical Research: मेडिकल रिसर्च के लिए शरीर दान करेंगे आदित्य पंचोली, लायंस गोल्ड अवॉर्ड्स में एक्टर ने किया ऐलान (Watch Video)

अभिनेता आदित्य पंचोली ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए एक बड़ा कदम उठाया है.

Aditya Pancholi (Photo Credits: Wikipedia Commons)

Aditya Pancholi to Donate Body for Medical Research: अभिनेता आदित्य पंचोली ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अपनी मृत्यु के बाद अपने शरीर को मेडिकल साइंस के लिए दान करने की घोषणा की है. अभिनेता ने यह औपचारिक घोषणा 13 दिसंबर को आयोजित प्रतिष्ठित लायंस गोल्ड अवॉर्ड्स के दौरान की. उनके इस फैसले को एक निस्वार्थ और प्रेरणादायक कदम बताया जा रहा है.

रेड कार्पेट पर बात करते हुए आदित्य पंचोली ने कहा, "हम अक्सर पर्दे पर हीरो का किरदार निभाते हैं, लेकिन असली हीरो वह होता है जो समाज के लिए कुछ सार्थक करता है. मैं मरने के बाद अपना शरीर मेडिकल साइंस और वैज्ञानिक शोध के लिए दान करने का संकल्प लेता हूं." लायंस गोल्ड अवॉर्ड्स के एक प्रमुख सदस्य डॉ. लायन राजू मनवानी ने आदित्य पंचोली के इस कदम की सराहना करते हुए इसे “बहादुरी और करुणा का अद्भुत उदाहरण” बताया. अभिनेता की घोषणा को दर्शकों और प्रशंसकों की ओर से काफी प्रशंसा मिली.

देखें वीडियो:

आदित्य पंचोली का यह प्रेरणादायक कदम न केवल मेडिकल रिसर्च में मदद करेगा, बल्कि समाज में एक नई जागरूकता भी फैलाएगा. उनका यह निर्णय दिखाता है कि ग्लैमर की दुनिया से बाहर भी समाज के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा जरूरी है.

Share Now

\