अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में अध्विक महाजन निभाएंगे नेगटिव किरदार?
अध्विक महाजन ने वैसे अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म कॉन्ट्रैक्ट से की थी. लेकिन लोगों के बीच उन्हें पहचान कलर्स के शो बनी इश्क दा कलमा से मिली.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) का हर कोई बेसर्बी से इंजतार कर रहा है. पहले ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन ने फिल्मों की रिलीज को रोक दिया है. ऐसे में मेकर्स ने इस फिल्म को डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज करने का फैसला किया है. जिसे लेकर हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस भी की गई. ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं. फिल्म अक्षय कुमार जहां एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं वहीं नेगटिव रोल में टीवी एक्टर अध्विक महाजन नजर आने जा रहे हैं. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक अध्विक महाजन (Adhvik Mahajan) फिल्म में एक दमदार नेगेटिव किरदार में नजर आयेंगे.
अध्विक महाजन आखिरी बार टीवी पर स्टार प्लस के शो दिव्य दृष्टि में नजर आए थे. ऐसे में अब उन्हें बड़ा ब्रेक मिला है. वो अक्षय कुमार की इस फिल्म में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं. फिल्म में अक्षय के साथ कई मेजर सीन है. जो अध्विक को अपने अभिनय की चमक को दिखाने का पूरा मौका देगा.
अध्विक महाजन ने वैसे अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म कॉन्ट्रैक्ट से की थी. लेकिन लोगों के बीच उन्हें पहचान कलर्स के शो बनी इश्क दा कलमा से मिली. शो में उन्होंने सोहम का किरदार निभाया था. जिसके बाद वो कई टीवी शो में नजर आए.