एक्ट्रेस अदा शर्मा ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर फनी वीडियो किया शेयर, स्टारकिड ना होने के गिनाए फायदे
अपने इस पोस्ट में अदा ने विदयुत जामवाल की भी तारीफ़ की और उन्हें अपना गॉडफादर बताया. अपनी एक फिल्म में मुझे हॉरर, एक्शन, रोमांस ड्रामा, कॉमेडी करने का मौका मिला, इसके साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खुद की जर्नी को 100 सालों की बताया.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म और स्टारकिड का मुद्दा गरमाया हुआ. जिसके चलते बॉलीवुड के कई सितारों पर निशाना साधा गया. ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने भी ट्वीट करके बेहद ही फनी तरीके से नेपोटिज्म (Nepotism) के मुद्दे पर निशाना साधा है. दरअसल अदा शर्मा ने अपनी फिल्म 1920 का वीडियो शेयर किया है. जिसमें बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर का गाना बज रहा है. जबकि अदा फिल्म के हॉरर गेटअप में दिखाई दे रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करने के साथ बताया कि स्टार किड ना होने के क्या फायदे होते हैं. अपने इस पोस्ट में अदा ने लिखा कि मुझसे हर इंटरव्यू में नेपोटिज्म और स्टारकिड्स के बारे में पूछा जाता है. चलिए आज इसके फायदे बताए. जिसके बाद अदा ने बताया कि ऑडिशन के लिए लंबी लाइन में खड़े रहना. रिजेक्शन का अनुभव लेना. इसके आगे उन्होंने एक एक करके कई बाते लिखी.
अपने इस पोस्ट में अदा ने विदयुत जामवाल की भी तारीफ़ की और उन्हें अपना गॉडफादर बताया. अपनी एक फिल्म में मुझे हॉरर, एक्शन, रोमांस ड्रामा, कॉमेडी करने का मौका मिला, इसके साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खुद की जर्नी को 100 सालों की बताया. अपनी फिल्म 1920 से साल 2020 तक.