विद्या बालन ने फिल्म परिणीता के 15 साल पूरे होने पर शेयर की ये खास तस्वीरें

विद्या की पहली बॉलीवुड फिल्म 'परिणीता'को 15 साल पूरे हो गए हैं, जिसको याद करते हुए अभिनेत्री विद्या बालन ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, "जैसे लोलिता शेखर की बेटर हॉफ थी, वैसे ही तुम मेरे हो. डियर सिनेमा मैं 10 जून 2005 को तुम्हारी परिणीता बन गई. मैं तुमसे प्यार करती थी, करती हूं और हमेशा करती रहूंगी. तहे दिल से शुक्रिया."

संजय दत्त और विद्या बालन (Photo Credits: Instagram)

विद्या की पहली बॉलीवुड फिल्म 'परिणीता' (Parineeta) को 15 साल पूरे हो गए हैं, जिसको याद करते हुए अभिनेत्री विद्या बालन  (Vidya Balan) ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, "जैसे लोलिता शेखर की बेटर हॉफ थी, वैसे ही तुम मेरे हो. डियर सिनेमा मैं 10 जून 2005 को तुम्हारी परिणीता बन गई. मैं तुमसे प्यार करती थी, करती हूं और हमेशा करती रहूंगी. तहे दिल से शुक्रिया."

फिल्म 'परिणीता' प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) द्वारा निर्देशित फिल्म है, जिसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और दिया मिर्जा (Dia Mirza) भी हैं. बता दें कि विद्या ने इस फिल्म के लिए 60 से भी ज्यादा स्क्रीन टेस्ट दिए थे. उसके बाद विद्या को यह रोल ऑफर हुआ था. इस फिल्म में विद्या के अपोजिट सैफ अली खान और और संजय दत्त थे जो की इस इंडस्ट्री में एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके थे. यह भी पढ़े: विद्या बालन ने रिलीज की अपनी शॉर्ट फिल्म ‘नटखट’ का फर्स्ट लुक, इस नए लुक में आईं नजर

विद्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरानी यादों को ताजा करते हुए सेट के फोटो शेयर किए हैं जिसमें सैफ अली खान, रायमा सेन, सुप्रिया शुक्ला आदि नजर आए. साथ विद्या ने लोलिता के गेट अप में तैयार होती हुई खुबसूरत फोटो को शेयर करते हुए 15 साल पूरे होने की खुशी में अपने फैंस का और साथ में काम करनेवाले को-एक्टर्स का तह दिल से शुक्रियादा किया हैं.

Share Now

\