'शीर कोरमा' में नजर आएंगी शबाना आजमी, निभाएंगी मां का किरदार
दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी फराज अंसारी की फिल्म 'शीर कोरमा' में नजर आएंगी. इस फिल्म में शबाना मां की भूमिका में रहेंगी और उनके साथ स्वरा भास्कर व दिव्या दत्ता भी दिखेंगी. एक्ट्रेस ने कहा इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू करने की सोच रही हूं.
मुंबई : दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) फराज अंसारी (Faraz Ansari) की फिल्म 'शीर कोरमा' (Sheer Kurma) में नजर आएंगी. उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम करने का मन बना लिया है. इस फिल्म में शबाना मां की भूमिका में रहेंगी और उनके साथ स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) व दिव्या दत्ता (Divya Dutta) भी दिखेंगी.
शबाना ने कहा, "दिव्या दत्ता ने मुझसे 'शीर कोरमा' के स्क्रिप्ट पर काम करने की सिफारिश की. उनकी बात मानकर मैं फराज से मिली. वह इस कहानी को लेकर ईमानदार और गहरे तौर पर प्रतिबद्ध दिखे. मैंने हां कर दिया. मुझे खुशी है कि स्वरा भास्कर और दिव्या के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. मैं जल्द शूटिंग शुरू करने की सोच रही हूं."
Tags
संबंधित खबरें
Bollywood Actresses Who Became Second Wife: बॉलीवुड की ये मशहूर अभिनेत्रियां बनीं दूसरी पत्नी, विद्या बालन से लेकर रवीना टंडन और करीना कपूर जैसी हीरोइन के नाम हैं शामिल
'सीताराम येचुरी को ईसाई बताने वालों की मूर्खता पर आश्चर्य नहीं होता', स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया यूजर्स पर साधा निशाना
Shabana Azmi को पसंद आई Chandu Champion में Kartik Aaryan की अदाकारी, एक्टर ने रीपोस्ट कर कहा 'मुझे मेरी ईदी मिल गई' (View Pic)
Year Ender 2023: विवाह के पवित्र गठबंधन में बंधे कपल्स! जानें अथिया-राहुल, परिणीति-राघव एवं रणदीप-लिन आदि की परिणय कथा!
\