रेखा ने कोरोना वायरस टेस्टिंग कराने से किया इनकार, घर को सेनीटाइज करने आए BMC अधिकारीयों को भी भेजा वापस!
बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रेखा ने अपनी कोरोना वायरस की टेस्टिंग कराने से इनकार कर दिया है. इसी के साथ घर को सेनीटाइज करने आए बीएमसी अधिकारीयों को भी दरवाजे से ही वापस लौटा दिया गया. रे
बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने अपनी कोरोना वायरस (Coronavirus) की टेस्टिंग कराने से इनकार कर दिया है. इसी के साथ घर को सेनीटाइज करने आए बीएमसी (BMC) अधिकारीयों को भी दरवाजे से ही वापस लौटा दिया गया. रेखा के बंगले के एक सिक्यूरिटी गार्ड को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और इसलिए स्वास्थ कमर्चारियों ने घर के सभी सदस्यों को कोरोना की जांच कराने की सलाह दो थी. लेकिन एक्ट्रेस ने इससे साफ मना कर दिया.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, बृहनमुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन के अधिकारी रेखा के घर पहुंचे तब उनकी मैनेजर फरजाना ने उनका नंबर देकर कहा कि आगे का काम करने से पहले उन्हें फोन जरूर करें.
ये भी पढ़ें: अभिनेत्री रेखा के बंगले का गार्ड हुआ कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी ने लगाया नोटिस
अब सरकार द्वारा जारी किये गए नए गाइडलाइन के बावजूद बीएमसी वेस्ट वॉर्ड के चीफ मेडिकल ऑफिसर संजय फुडे ने रेखा की बातों का भी मान रखा और बातचीत के दौरान उनकी मैनेजर फरजाना (Farzana) ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं है और वो किसी भी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आईं थी जिन्हें कोरोना हुआ था.