एक्टर Sharad Kapoor पर दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ का आरोप, मुंबई में एफआईआर दर्ज

एक समय पर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर शरद कपूर, जिन्होंने सुष्मिता सेन के साथ डेब्यू किया था और 'जोश', 'एलओसी कारगिल' और 'लक्ष्य' जैसी फिल्मों में नजर आए थे, पर एक 32 वर्षीय महिला ने दुर्व्यवहार और अनुचित छूने का आरोप लगाया है.

Sharad Kapoor (Photo Credits: Instagram)

Sharad Kapoor Accused of Misbehaviour and Harassment: एक समय पर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर शरद कपूर, जिन्होंने सुष्मिता सेन के साथ डेब्यू किया था और 'जोश', 'एलओसी कारगिल' और 'लक्ष्य' जैसी फिल्मों में नजर आए थे, पर एक 32 वर्षीय महिला ने दुर्व्यवहार और अनुचित छूने का आरोप लगाया है. इन आरोपों के चलते खार पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. महिला ने बताया कि उनकी शुरुआत में फेसबुक पर शरद कपूर से बातचीत हुई थी और बाद में दोनों के बीच वीडियो कॉल पर संवाद हुआ. शरद ने उन्हें एक फिल्म प्रोजेक्ट पर चर्चा के लिए मिलने का निमंत्रण दिया और खार में एक पते को ऑफिस बताया. लेकिन जब महिला वहां पहुंची, तो पता चला कि वह स्थान उनका निवास था.

शिकायतकर्ता के अनुसार, जब वह तीसरी मंजिल पर पहुंचीं, तो एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला और शरद कपूर की आवाज ने उन्हें बेडरूम में बुलाया. उसी शाम, शरद ने कथित तौर पर उन्हें वॉट्सऐप पर अभद्र भाषा में संदेश भेजा. इस घटना से आहत होकर महिला ने अपनी आपबीती एक दोस्त को सुनाई, जिसने उन्हें पुलिस के पास जाने की सलाह दी.

एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 74 (महिला के खिलाफ हमला या आपराधिक बल का उपयोग), 75 (यौन उत्पीड़न), और 79 (किसी महिला की मर्यादा का अपमान) के तहत दर्ज की गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन शरद कपूर की ओर से अभी तक कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया गया है. यह मामला भारत में जारी मीटू आंदोलन का एक और उदाहरण है, जिसने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई उत्पीड़न के मामलों को उजागर किया है.

Share Now

\