प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में अमित शाह का किरदार निभाएंगे यह अभिनेता, देखें तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

मनोज जोशी और अमित शाह (Photo Credits: Twitter and PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) नरेंद्र मोदी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार (Umang Kumar) कर रहे हैं. इससे पहले वह 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. अब इस फिल्म में जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है. इस बात का खुलासा हो चुका है कि फिल्म में अमित शाह (Amit Shah) का किरदार कौन निभाएगा.

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर बताया कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में अभिनेता मनोज जोशी (Manoj Joshi) अमित शाह का रोल निभाएंगे. तरण आदर्श द्वारा शेयर की गई फोटो में मनोज जोशी बिल्कुल अमित शाह की तरह दिख रहे हैं. एक नजर डालिए इस तस्वीर पर:-

यह भी पढ़ें:-  नरेंद्र मोदी बायोपिक' को लेकर उमर अब्दुल्ला अब्दुल्लाह ने उड़ाया विवेक ओबेरॉय का मजाक, कहा- सलमान खान होता तो क्या मजा आता

आपको बता दें कि सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. फिल्म को गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड जैसे राज्यों में फिल्माया जाएगा. फिल्म के बारे में बात करते हुए विवेक ओबेरॉय ने कहा था कि, "मैं बेहद खुश हूं. आज मैं वह महसूस कर रहा हूं जो 16 साल पहले 'कंपनी' फिल्म के दिनों में किया करता था. मुझे उसी तरह की उत्सुकता और भूख (अभिनय की) महसूस हो रही है.ऐसा अवसर किसी भी अभिनेता को कभी कभार ही मिलता है. मेरा विश्वास है कि जब इस फिल्म की शूटिंग खत्म होगी तो मैं अच्छा अभिनेता और एक अच्छा इंसान बन जाऊंगा."

Share Now

\