एफर एंटरटेनमेंट (Photo Credits: Twitter)
Javed Khan Amrohi Passes Away: टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके एक्टर जावेद खान अमरोही का आज निधन हो गया है. उनकी उम्र 60 साल थी. अमरोही 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. जावेद खान अमरोही ने फिल्म 'लगान' में राम सिंह का किरदार निभाया था. जो लोगों को हमेशा याद रहेगा.
बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर जावेद खान अमरोही अब हमारे बीच नहीं रहे.#ATCard #JavedKhanAmrohi #Lagaan #RIP pic.twitter.com/cnjSU9DdvP
— AajTak (@aajtak) February 14, 2023













QuickLY