Actor Asif Basra Dies By Suicide: बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने की आत्महत्या, पालतू कुत्ते की रस्सी से लगाई फांसी!

बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा को लेकर बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. एक्टर ने कांगड़ा जिले (हिमाचल प्रदेश) के धर्मशाला में मैक्लोडगंज स्थित एक कैफे के पास आत्महत्या कर ली है.

आसिफ बसरा (Photo Credits: Instagram)

Actor Asif Basra Dies By Suicide: बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा को लेकर बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. एक्टर ने  कांगड़ा जिले (हिमाचल प्रदेश) के धर्मशाला में मैक्लोडगंज स्थित एक कैफे के पास आत्महत्या कर ली है. उनके सुसाइड करने की वजह अभी सामने नहीं आई है. लेकिन बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने पालतू कुत्ते की रस्सी से ही खुद को फांसी लगा ली.

न्यूज 18 की रिपोर्ट में बताया गया कि कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन ने इस घटना की पुष्टि की है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले की आगे की छानबीन की जा रही है. रिपोर्ट में बताया गया कि आसिफ ने मैक्लोडगंज में एक मकान किराए पर ले रखा था जहां वो पिछले 5 साल से रह रहे थे.

ये भी पढ़ें: टीवी एक्टर Sameer Sharma का हुआ निधन, मुंबई के घर में मिला शव, आत्महत्या का शक

ये भी कहा गया कि वो यूनाइटेड किंगडम की एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. आज दोपहर को वो अपने पेट डॉग को घुमाने बाहर गए और घर आने के बाद उन्होंने अपने इस कुत्ते की रस्सी से खुद को फांसी लगा ली.

आपको बता दें कि 53 वर्षीय आसिफ बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वो अनुराग कश्यप की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में भी नजर आ चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री में वो काफी सक्रीय रहे हैं. हाल ही में वो हॉटस्टार की सीरीज 'होस्टेजेस' में भी नजर आए थे.

Share Now

\