अली फजल का बड़ा बयान, कहा- अच्छी एक्टिंग के बावजूद फिल्मकार मौका नहीं देते हैं

अभिनेता अली फजल का कहना है कि ''थ्री इडियट्स'' और "फुकरे" समेत कई फिल्मों में शानदार अभिनय के बावजूद फिल्मकार उन्हें मौका देने से कतरा रहे हैं.....

अली फजल ( Photo Credit-Twitter )

मुबंई: अभिनेता अली फजल का कहना है कि ''थ्री इडियट्स'' और "फुकरे" समेत कई फिल्मों में शानदार अभिनय के बावजूद फिल्मकार उन्हें मौका देने से कतरा रहे हैं. अली ने कहा कि कभी-कभी फिल्मों में उनकी अलग-अलग शैली को लेकर निर्माता असमंजस में पड़ जाते हैं.’’ निर्माताओं ने मुझसे कहा कि अकेले तुम पर पैसा लगाना मुश्किल काम है. एक निर्माता ने मुझे ''कन्फ्यूज्ड ब्रांड'' भी कहा.'' अली ने कहा कि वित्तीय संकट के बावजूद वह कई खराब फिल्में करने से इनकार कर चुके हैं.

अली बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड फिल्मों में भी दमदार अभिनय दिखा चुके हैं. उन्होंने विन डीजल और ड्वेन जॉनसन की फिल्म "फ्यूरियस 7" में भी काम किया था. इसके अलावा अली ऑस्कर के लिए नामित ''विक्टोरिया और अब्दुल" में मशहूर अभिनेत्री जूडी डेंच के साथ भी काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: अली फजल का बयान, कहा- 'मिर्जापुर' से निजी जुड़ाव                                        फिलहाल अली फजल अमेजॉन प्राइम वीडियोज की वेब सीरीज़ मिर्जापुर में गैंगस्टर की दुनिया में फंसे गड्डू नाम के कॉलेज स्टूडेंड का किरदार निभा रहे हैं.

Share Now

\