फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आने वाले एक्टर आदित्य सील ने धर्मा प्रोडक्शन्स को बताया सुरक्षा कवच

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student of the Year 2) से पर्दे पर जल्द नजर आने वाले अभिनेता आदित्य सील (Aditya Seal) का मानना है कि धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ काम करने में कलाकारों को सुरक्षा का अहसास होता है..

फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आने वाले एक्टर आदित्य सील ने धर्मा प्रोडक्शन्स को बताया सुरक्षा कवच
आदित्य सील (Photo Credit- Instagram)

मुंबई: फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student of the Year 2) से पर्दे पर जल्द नजर आने वाले अभिनेता आदित्य सील (Aditya Seal) का मानना है कि धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ काम करने में कलाकारों को सुरक्षा का अहसास होता है. सोमवार को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के प्रोमोशन के दौरान आदित्य मीडिया से रूबरू हुए.

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के निर्माता करण जौहर ने आदित्य का एक पोस्टर जारी किया, जो फिल्म में मानव का किरदार निभाएंगे. आदित्य फिल्म में नकारात्मक भूमिका में हैं. उनसे पूछने पर कि क्या उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी तरह की घबराहट हुई थी.

यह भी पढ़ें: फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के ट्रेलर का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा है मजाक, आप भी देखें ये मजेदार memes

उन्होंने कहा, "सच बताऊं तो मुझे याद नहीं कि मुझे जरा भी घबराहट हुई हो. फिल्म के मिलने पर मैं काफी उत्साहित और खुश था और इस खुशी को मैं घबराहट की वजह से खत्म नहीं करना चाहता था. जब आप धर्मा (धर्मा प्रोडक्शन्स) का नाम सुनते हैं तो आपको सुरक्षित कवच मिलने का अहसास होता है." फिल्म 10 मई 2019 को रिलीज होगी.


संबंधित खबरें

Sarzameen: इब्राहिम अली खान की दमदार आवाज सुन फैंस हुए दीवाने, बोले - ‘कल जल्दी क्यों नहीं आता!

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की फिल्म की नई रिलीज डेट आई सामने, पोस्टर भी हुआ रिलीज (See Poster)

Sarzameen Trailer Out: पृथ्वीराज, काजोल और इब्राहिम अली खान की फिल्म 'सरज़मीन' का दमदार ट्रेलर रिलीज, 25 जुलाई से देखिए सिर्फ JioHotstar पर (Watch Video)

Urfi Javed on Trollers: ट्रोलर्स पर भड़कीं उर्फी जावेद, बोलीं 'नफरत नहीं रोक पाएगी'

\