Dhuan Dhuan Song: Aashram फेम Tridha Choudhury और Pranav Vatsa स्टारर पार्टी सॉन्ग 'धुआं धुआं' ने मचाया धमाल, गाने को मिले 2 मिलियन से अधिक व्यूज (Watch Video)
जी म्यूजिक कंपनी (Photo Credits: Youtube)

Dhuan Dhuan Song: प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम से सुर्खियां बटोरनी वाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी और फेमस गीतकार प्रणव वत्स स्टारर पार्टी सॉन्ग 'धुआं धुआं' हाल ही में रिलीज हुआ है, जो कि अब हरेक पार्टी में धमााल मचा रहा है. इस गाने को रिलीज के महज 3 दिनों में ही 2 मिलियन से अधिक व्यूज यूट्यूब पर मिल चुके हैं. गाने की सफलता का जश्न मनाने के लिए मेकर्स ने पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. Janhvi Kapoor ने शेयर किया मोटिवेशनल वर्कआउट वीडियो, एक्ट्रेस की फिटनेस देख फैंस हुए कायल (Watch Video)

गाने की सफलता का जश्न मना रहीं त्रिधा कहा कि गाना सक्सेस होने की बहुत खुशी है, इसे केवल क्लब सॉन्ग के तौर पर ना देखा जाए, इसे कहीं भी एंजॉय किया जा सकता है. आप ड्राइव करते हुए , मॉर्निंग वॉक करते हुए भी इस गाने को गुनगुना सकते हैं. त्रिधा ने यह भी बताया कि प्रणव के साथ बहुत पहले से ही वो गाने में काम करना चाहती थीं, लेकिन संयोग अब बना.  देखें धुआं धुआं गाना:

गीतकार प्रणव वत्स पहली बार इस वीडियो अल्बम में अभिनय करते नजर आए हैं. उन्होंने कहा, मैं खासकर प्रणव वत्स और विनोद पालीवाल को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं, जिनकी वजह से यह गाना सुपर हिट हो चुका है, उनके बगैर यह गाना फिल्माना मुश्किल था.

'धुआं धुआं' गाने ने रिलीज के महज 4 दिनों में यूट्यूब पर 2 मिलियन व्यूज से अधिक का आंकड़ा  पार कर लिया है. इस सॉन्ग के निर्माता विनोद पालीवाल, अनवर शेख व वृन्दा भंडारी हैं. इस गाने को गायक नकाश अजीज ने अपनी आवाज दी है. Prabhas, Kriti Sanon और Saif Ali Khan स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का पावर पैक्ड ट्रेलर हुआ रिलीज (Watch Video)