आमिर खान के बेटे आजाद ने 'चॉकलेट हांडी' फोड़कर मनाई जन्माष्टमी, एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

सुपरस्टार आमिर खान ने पारंपरिक उत्सव को मनाने का अलग तरीका निकाला. उन्होंने दही हांडी लटकाने की जगह पर अपने बेटे आजाद के लिए चॉकलेट हांडी लगाई. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस को मनाते हुए आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया. इसमें वह, पत्नी किरण राव और अपने बेटे के साथ 'दही हांडी' की रस्म का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं.

आमिर खान (Photo Credits: IANS)

मुंबई : जन्माष्टमी के मौके पर जब हर कोई 'दही हांडी' तोड़ रहा था, वहीं सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने पारंपरिक उत्सव को मनाने का अलग तरीका निकाला. उन्होंने दही हांडी लटकाने की जगह पर अपने बेटे आजाद के लिए चॉकलेट हांडी लगाई.

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस को मनाते हुए आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया. इसमें वह, पत्नी किरण राव और अपने बेटे के साथ 'दही हांडी' की रस्म का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : थिएटर प्रोडक्शन ‘यूरीपिडस मीडिया’ के साथ निर्देशन में जल्द कदम रखेंगी आमिर खान की बेटी इरा खान

वीडियो में देखा जा सकता है कि हांडी को तोड़ने के लिए उनका बेटा आजाद उनके कंधों पर चढ़ा है. वीडियो के कैप्शन में आमिर ने लिखा, "सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं." फिल्म की बात करें, तो आमिर आने वाले दिनों में 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे, जो टॉम हैंक्स अभिनीत 'फॉरेस्ट गम्प' से प्रेरित है.

Share Now

\