मुंबई: फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की रिलीज के लिए तैयार सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि उन्हें इस फिल्म के 'सुरैय्या' गाने के बोल बहुत पसंद है. इस गाने को कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है. आमिर ने कहा, "मुझे 'सुरैय्या' गीत पसंद हैं. यह गाना फिल्म में फिरंगी (आमिर) और सुरैय्या (कैटरीना) के बीच के रिश्ते को दर्शाता है."
कोरियोग्राफर एवं फिल्म निर्माता प्रभुदेवा ने 'सुरैय्या' गाना कोरियोग्राफ किया है. इस गाने में आमिर ब्रिटिश कैप्टन की पोशाक में कैटरीना को रिझाते नज आएंगे. विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 8 नवंबर को रिलीज होगी.
आपको बता दें कि फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक है. फिल्म में आमिर और अमिताभ के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख ने भी काम किया है. फिल्म के ट्रेलर को इंटरनेट पर जबरदस्त रिस्पोंस मिला जिसके बाद सभी को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है.