आमिर खान अपनी बेटी इरा खान और पत्नी किरण राव संग निकले मूवी डेट पर, ऐसे किया लॉकडाउन नियमों का पालन, देखें Photos

आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव और बेटी इरा खान के साथ शुक्रवार को बड़े ही सजेधजे कपड़ो में बेहद स्टाइलिश अवतार में नजर आए. दरअसल, इन्होंने अपनी भतीजी जायन मारी खान की डेब्यू मूवी मिसेस सीरियल किलर की प्रीमियर को अटेंड किया. ऐसे में यहां आमिर सूट बूट पहने नजर आए तो वहीं उनकी बेटी इरा भी पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.

जायन मारी खान, किरण राव, आमिर खान और इरा खान (Photo Credits: Instagram)

आमिर खान (Aamir Khan) अपनी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) और बेटी इरा खान (Ira Khan) के साथ शुक्रवार को बड़े ही सजेधजे कपड़ो में बेहद स्टाइलिश अवतार में नजर आए. दरअसल, इन्होंने अपनी भतीजी जायन मारी खान (Zayn Marie Khan) की डेब्यू मूवी मिसेस सीरियल किलर (Mrs Serial Killer) की प्रीमियर को अटेंड किया. ऐसे में यहां आमिर सूट बूट पहने नजर आए तो वहीं उनकी बेटी इरा भी पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.

इरा ने इन फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए जायन को फिल्म इंडस्ट्री में उनके डेब्यू के किया बधाई दी है. यहां ये सभी एक साथ बैठकर इस फिल्म का आनंद लेते हुए नजर आए. ये भी [अधें: कोरोना का कहर: आमिर खान ने Video मैसेज जारी करके बढ़ाया फैंस का हौंसला, कहा- दुआ करूंगा सब कुछ जल्द ठीक हो जाए

गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते आमिर ने घर पर ही परिवार के साथ इस फिल्म को एन्जॉय किया और लॉकडाउन नियमों (Lockdown Rules) का पूरी तरह से पालन किया.

आपको बता दें  कि इस फिल्म में जायन एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं किसका अपहरण हो जाता है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) और मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) लीड रोल में हैं. गौरतलब है कि इस फिल्म को समीक्षकों से खास रिस्पोंस नहीं मिल पा रहा है.

Share Now

\