आमिर खान के असिस्टेंट अमोस पॉल के निधन से बेहद दुखी हैं बेटी इरा खान, ये स्पेशल नोट लिखकर दी श्रद्धांजलि
आमिर खान, अमोस पॉल और इरा खान (Photo Credits: Instagram)

आमिर खान के पर्सनल असिस्टेंट अमोस पॉल (Amos Paul) का 12 मई को मुंबई में निधन हो गया. बताया गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके चलते उन्होंने दम तोड़ दिया. अमोस के निधन से आमिर और उनका परिवार काफी दुखी है और उनके लिए इस खबर पर यकीन कर पाना थोडा मुश्किल भी है. अब उन्हें याद करते हुए आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट लिखा है जिसे पढ़कर पता चलता है कि अमोस उनके परिवार के कितने करीब थी.

इरा खान ने अपनी इंस्टा-स्टोरी पर एक मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा, "रेस्ट इन पीस अमोस. घर की बनी कॉफी बेन्तारीन कैसे लगती है, मुझे ये सिखाने के लिए आपका धन्यवाद. हमारे साथ, साथ-साथ खेलने के लिए और साथ ही सही पैकिंग कैसी दिखती है, ये सब सिखाने के लिया आपका धन्यवाद. यकीन नहीं होता कि आप आसपास नहीं रहोगे. लीजेंड्स कभी नहीं मरते."

ये भी पढ़ें: आमिर खान, रानी मुखर्जी और किरण राव ने स्पॉटबॉय अमोस पॉल को दी अंतिम विदाई, देखें Latest Photos

 

आपको बता दें कि अमोस पॉल ने आमिर खान के अलावा रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के साथ भी काम किया है. 13 मई की दोपहर को मुंबई के शिवड़ी इलाके स्थित शमशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया जहां उन्हें अंतिम बार विदाई देने एक एलिए आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव और रानी मुखर्जी भी पहुंची थी.