'हमारी फिल्में मत देखो' कहने वाली Kareena Kapoor का पुराना Video हुआ Viral, इंटरनेट पर ट्रेंड हुआ #BoycottLalSinghChaddha

आमिर खान की आनेवाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' कई नेगेटिव कारणों के चलते इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है.

आमिर खान और करीना कपूर (Photo Credits: Instagram)

#BoycottLalSinghChaddha Trends on Internet: आमिर खान की आनेवाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' कई नेगेटिव कारणों के चलते इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है. लोग आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. ट्विटर पर हैशटैग लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड कर रहा है जहां लोग इस फिल्म के खिलाफ नकारात्मक कैंपेन चलाते दिख रहे हैं.

दरअसल, करीना का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वो भाई-भतीजावाद को लेकर बात करती हुई हुई नजर रही है. करीना यहां बेहद नाराज होकर कहती हैं, "हमारी फिल्में मत देखो, आपसे कोई जबरदस्ती नहीं करता. आप आ रहे हो फिल्में देखने, मत आओ." करीना का ये वीडियो देखने के बाद लोग एक बार फिर खफा हो उठे हैं और उनकी अपकमिंग फिल्म का विरोध कर रहे हैं.

बता दें कि करीना के अलावा आमिर खान का भी एक बयान इंटरनेट पर वायरल हो रहा था जिसे सुनने के बाद फैंस उनकी इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. आमिर ने कहा, "हमारा देश बेहद असहिष्णु है जहां लोग लोग गलत भावनाएं फैलाते हैं.

आमिर के इस बयान के वायरल होने के बाद लोग उन्हें देशद्रोही तक कहने लगे. बता दें कि आमिर और करीना स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त 2022 को रिलीज हो रही है.

Share Now

\