Aamir Khan-Gauri Attend Funeral: बोनी कपूर की मां के अंतिम संस्कार के बाद आमिर खान और गौरी स्प्रैट ने जताया शोक, परिवार से मिले भावुक लम्हों में (Watch Video)
आमिर खान गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ फिल्म निर्माता बोनी कपूर से मिलने पहुंचे. यह मुलाकात बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर के अंतिम संस्कार के बाद हुई.
Aamir Khan-Gauri Attend Funeral: आमिर खान गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ फिल्म निर्माता बोनी कपूर से मिलने पहुंचे. यह मुलाकात बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर के अंतिम संस्कार के बाद हुई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर और गौरी साथ में कार से उतरते हैं और बोनी कपूर के घर के अंदर जाते हैं. एक अन्य क्लिप में आमिर और गौरी घर से बाहर निकलते हुए नजर आते हैं और बोनी को गले लगाकर अलविदा कहते हैं. दोनों एक साथ वेन्यू से बाहर जाते दिखे. इस दौरान आमिर खान ने स्ट्राइप्ड कुर्ता और डेनिम्स पहना था, जबकि गौरी स्प्रैट व्हाइट टॉप और रस्ट कलर की पैंट में नजर आईं.
इससे पहले करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी बोनी कपूर से मिलने पहुंचीं. इनके साथ उनके पिता और दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर और रानी मुखर्जी को भी बोनी कपूर के घर पर देखा गया. निर्मल कपूर का शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. वह 90 वर्ष की थीं और कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थीं. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को एसवी रोड स्थित विले पार्ले श्मशान भूमि में संपन्न हुआ.
आमिर और गौरी ने निर्मल कपूर को दी श्रद्धांजलि:
आमिर और गौरी की जोड़ी बनी चर्चा का विषय
आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर मीडिया के सामने गौरी स्प्रैट को अपना पार्टनर बताते हुए इंट्रोड्यूस किया था. इसके बाद से दोनों को कई इवेंट्स में साथ देखा गया है. हाल ही में आमिर खान काम के सिलसिले में गौरी के साथ चीन भी गए थे. आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं- जुनैद और इरा. इसके बाद उन्होंने किरण राव से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा आज़ाद है. आमिर और किरण साल 2021 में अलग हो गए थे लेकिन आज भी बेटे की को-पैरेंटिंग साथ कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही फिल्म सितारे ज़मीन पर में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी अहम किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा आमिर खान ने यह भी खुलासा किया कि वह महाभारत को बड़े पर्दे पर लाने को लेकर बेहद जुनूनी हैं.