Aamir Poster: क्रिकेटर आमिर हुसैन की बायोपिक का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा अदम्य हौसले का सफर (View Pic)
Taran Adarsh (Photo Credits: Instagram)

Aamir Poster: जम्मू-कश्मीर के क्रिकेट सनसनी आमिर हुसैन लोन के असाधारण सफर पर आधारित बायोपिक का ऐलान हो गया है. यह फिल्म न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर आमिर की जीत को बयां करेगी, बल्कि उनके दृढ़ संकल्प और प्रेरणादायक कहानी को भी सामने लाएगी, जो हर किसी के दिल को छू लेगी. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आज जारी कर दिया गया है.बिग बैट फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्मकार महेश वी. भट्ट करेंगे. Killer Soup Trailer: Manoj Bajpayee और Konkona Sensharma स्टारर फिल्म 'किलर सूप' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 11 जनवरी को Netflix पर इस सस्पेंस थ्रिलर का होगा प्रीमियर (Watch Video)

आमिर हुसैन लोन की कहानी वाकई में प्रेरणादायक है. आठ साल की उम्र में एक हादसे में उन्होंने अपने दोनों हाथ खो दिए थे. लेकिन क्रिकेट के प्रति उनके जुनून ने उन्हें हार नहीं मानने दी. उन्होंने अपने पैरों से बल्ला पकड़ना सीखा और पैरा-क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. वह जम्मू-कश्मीर की पैरा-क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं.

देखें आमिर का पोस्टर:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

आमिर की बायोपिक न सिर्फ उनकी खेल यात्रा को सामने लाएगी, बल्कि उनके संघर्ष, दृढ़ संकल्प और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को भी दर्शाएगी. यह फिल्म हमें यह सिखाएगी कि किसी भी मुश्किल परिस्थिति में हार नहीं माननी चाहिए और अपने सपनों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए. फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन फैंस को फिल्म के जल्द ही पर्दे पर आने का इंतजार है. यह फिल्म निश्चित रूप से हर किसी को प्रेरित करेगी और आमिर की असाधारण कहानी को बड़े पर्दे पर देखना वाकई में एक खास अनुभव होगा.