Aaditya Narayan अपनी शादी से पहले आर्थिक तंगी से हैं परेशान, कोरोना संकट के चलते गुजारा करना भी हुआ मुश्किल!

बॉलीवुड सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे आदित्य और श्वेता इस साल के अंत तक शादी करेंगे. लेकिन हाल ही में आदित्य नारायण ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जो खुलासा किया है, उसने सभी को हैरान कर दिया. आदित्य ने बताया कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते वो काफी हद तक आर्थिक संकट से परेशान हैं

आदित्य नारायण (Photo Credits: Instagram)

Aaditya Narayan: बॉलीवुड सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे आदित्य और श्वेता इस साल के अंत तक शादी करेंगे. लेकिन हाल ही में आदित्य नारायण ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जो खुलासा किया है, उसने सभी को हैरान कर दिया. आदित्य ने बताया कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते वो काफी हद तक आर्थिक संकट से परेशान हैं और उनकी जमा-पूंजी भी खत्म होने आई है.

आदित्य ने बॉलीवुड बब्ल से हुई बातचीत में कहा कि गुजारा करने के लिए उन्होंने अपने म्यूच्यूअल फंड्स भी निकाल लिए थे. उन्होंने कहा, "अगर सरकार ने लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया, तो लोग भूख से मरने लगेंगे. मेरे सारे बचत के पैसे अब खत्म हो रहे हैं. जो पैसे मैंने म्यूच्यूअल फंड में निवेश किये थे, मैंने उसे भी निकाल लिए ताकि अपना गुजारा कर पाऊं. क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि हमें इस साल काम नहीं करेंगे और केवल आराम करेंगे."

ये भी पढ़ें: Aditya Narayan Wedding: इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे आदित्य नारायण, गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग लेंगे सात फेरे

आदित्य ने आगे कहा, "किसी ने भी इसे लेकर प्लानिंग नहीं की थी. अगर आप करोड़पति हैं तो बात अलग है. वरना आपके पास कोई विकल्प नहीं. जैसे मेरे खाते में सिर्फ 18 हजार रूपए बच गए हैं. तो इसलिए अगर मैंने अक्टूबर से काम करना शुरू नहीं किया तो मेरे पास बिलकुल भी पैसे नहीं बचेंगे. मुझे अपनी बाइक या कोई सामान बेचना होगा. दिन के अंत में आपके इस तरह के कठोर फैसले लेने ही होंगे. इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो ये कहेंगे कि आपका फैसला गलत था."

इस महीने की शुरुआत में आदित्य ने घोषणा की थी कि उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के लिए विशाल डडलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ के साथ काम शुरू कर दिया है.

Share Now

\