साल 2018 की वो पांच कम बजट की फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
फिल्म 'स्त्री' और 'बधाई हो' के पोस्टर्स (Photo Credits: Twitter)

साल 2018 बॉलीवुड के लिए काफी स्पेशल रहा. जहां इस साल बड़े पर्दे पर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', '2.0' जैसे कई हाई बजट फिल्में रिलीज हुई, वहीं कुछ ऐसी फिल्में भी आई जिनका बजट तो काफी कम था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उन्होंने बंपर कमाई की. यह साल अभिनेता आयुष्मान खुराना के लिए भी काफी खास रहा है. उनकी दो फिल्में इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और दोनों ने ही दर्शकों को खूब प्रभावित किया. बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने वाली लो बजट फिल्मों की सूची में आयुष्मान खुराना की इन दोनों फिल्मों का नाम शुमार है. आज हम आपको ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं:-

1. स्त्री (Stree)

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' ने दर्शकों को खूब हंसाया था. इस फिल्म ने दुनिया भर में तकरीबन 180 करोड़ की कमाई की थी.फिल्म का बजट महज 23 करोड़ रुपये था.

2. बधाई हो (Badhaai Ho)

आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म महज 29 करोड़ में बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तकरीबन 217 करोड़ की कमाई की. सिनमाघरों में यह फिल्म अभी तक चल रही है.

3. अंधाधुन (Andhadhun)

इस डार्क कॉमेडी फिल्म में भी आयुष्मान खुराना ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में तब्बू और राधिका आप्टे को भी अहम रोल में देखा गया था. फिल्म 32 करोड़ के बजट में बनी थी और कुल मिलकर इस फिल्म ने 110 करोड़ कमाए.

4.राजी (Raazi)

आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' को दर्शकों ने काफी सराहा था. इस फिल्म ने दुनिया भर में तकरीबन 194 करोड़ रुपये कमाए थे जबकि फिल्म का बजट महज 30 करोड़ रुपये था.

5. सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate)

जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' का क्लैश अक्षय कुमार की 'गोल्ड' से हुआ था. दोनों फिल्में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज़ हुई थी. क्लैश के बावजूद इस फिल्म ने तकरीबन 106 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म का बजट सिर्फ 50 करोड़ रुपये था.