अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म सन 1940 के समय की है. इस फिल्म में उस दौर का टच देने के लिए 2000 एक्टर्स ने अभिनय किया है. ताकि यह फिल्म सच में पुराने दौर की लगें, इसलिए 2000 एक्टर्स ने इस फिल्म में काम किया है. इन सभी अभिनेताओं के कॉस्ट्यूम्स और मेक अप का काफी अच्छे से ध्यान रखा गया था. स्वतंत्रता से पहले के दृश्यों को दिखाने के लिए इस फिल्म के कई हिस्सों को लंदन में फिल्माया गया है.
हाल ही में फिल्म 'गोल्ड' का IMAX ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया था. अक्षय कुमार ने खुद इस ट्रेलर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. अक्षय ने लिखा था कि, " 15 अगस्त के अवसर पर फिल्म 'गोल्ड' को आईमैक्स में देखें." बता दें कि इससे पहले 'बाहुबली 2', 'पद्मावत' और 'धूम 3' जैसी फिल्में भी आईमैक्स में रिलीज हो चुकी हैं.
Experience Gold in IMAX this 15th August. Watch #GoldIMAXTrailer now: https://t.co/1C7hfbnh80@excelmovies @kagtireema @ritesh_sid @FarOutAkhtar @Roymouni @kapoorkkunal @TheAmitSadh @ItsVineetSingh @SunnyK0
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 1, 2018
फिल्म 'गोल्ड' से मौनी रॉय बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में अक्षय और मौनी के अलावा कुनाल कपूर, अमित साध, विनीत सिंह और निकिता दत्ता भी अहम भूमिका में हैं. रीमा कागती ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने 'गोल्ड' को प्रोड्यूस किया है. जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' के साथ इस फिल्म का क्लैश होगा. 'सत्यमेव जयते' में मनोज बाजपेयी और आयशा शर्मा भी अहम भूमिका में हैं.